गरीबों के दर्द पर मरहम लगा कर नव वर्ष का आगाज

गरीबों के दर्द पर मरहम लगा नववर्ष का आगाज- अमन चिल्ड्रेन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा 10 गरीब परिवारों को दिया गया कंबलफोटो न.15संवाददाता, गोपालगंजनववर्ष आते ही अपने-अपने तरीके से लोग नया साल मनाना शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में गालिब एकेडमी ने अमन चिल्ड्रेन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा ग्राम पंचायत राज जगमलवा के गरीब परिवारों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 7:03 PM

गरीबों के दर्द पर मरहम लगा नववर्ष का आगाज- अमन चिल्ड्रेन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा 10 गरीब परिवारों को दिया गया कंबलफोटो न.15संवाददाता, गोपालगंजनववर्ष आते ही अपने-अपने तरीके से लोग नया साल मनाना शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में गालिब एकेडमी ने अमन चिल्ड्रेन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा ग्राम पंचायत राज जगमलवा के गरीब परिवारों के दर्द पर मरहम लगा कर नये साल का आगाज किया. संस्था की तरफ से 100 गरीब परिवारों के बीच कंबल वितरित किया गया. कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे. इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव आफताब आलम, अध्यक्ष कमरूज्जमा, उपाध्यक्ष नजमुज्जमा, कोषाध्यक्ष रफिलकुल आलम, सदस्य लाल बाबू, बंटी आदि लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version