जन-धन योजना के तहत नवसाक्षरों का खुलेगा खाता
– 70 लाख का लक्ष्य निर्धारित संवाददाता, गोपालगंजराज्य मुख्यालय द्वारा जन-धन योजना के तहत जिले में 70 लाख नव साक्षरों का खाता खुलवाने का लक्ष्य रखा गया है. यह बात डीपीओ माध्यमिक शिक्षा-सह-साक्षरता राकेश कांत राकेश ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी केआरपी, प्रखंड समन्वयकों की बैठक की अध्यक्षता के दौरान कहीं. उन्होंने साक्षरता केंद्रों […]
– 70 लाख का लक्ष्य निर्धारित संवाददाता, गोपालगंजराज्य मुख्यालय द्वारा जन-धन योजना के तहत जिले में 70 लाख नव साक्षरों का खाता खुलवाने का लक्ष्य रखा गया है. यह बात डीपीओ माध्यमिक शिक्षा-सह-साक्षरता राकेश कांत राकेश ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी केआरपी, प्रखंड समन्वयकों की बैठक की अध्यक्षता के दौरान कहीं. उन्होंने साक्षरता केंद्रों को सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया. श्री राकेश ने स्वयं सहायता समूह के गठन पर चर्चा किया तथा गठन करने के बाद उसकी सूची मुख्यालय में उप स्थापित कराने का आदेश दिया. एसआरपी सुनील कुमार द्विवेदी ने इससे संबंधित कई बातों की चर्चा की. श्री द्विवेदी ने कहा कि प्रेरकों, केआरपी तथा प्रखंड समन्वयकों को आदर्श ग्राम की अवधारणा के अनुरूप संपूर्ण साक्षरता का दायित्व निर्धारित किया गया है. मौके पर मुख्य समन्वयक, ब्रह्मदेव यादव, केआरपी साधना, उषा, दीपेश तथा खंड समन्वयक सत्येंद्र राम व संतोष आदि उपस्थित थे.
