रास्ता को लेकर मारपीट में तीन घायल

गोपालगंज. रास्ता को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में तीन लोग घायल हुए हैं. हमलावरों ने घर में घूस कर पिटाई के बाद सोने की चेन लूट ली है. चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मांझागढ़ थाना के सरेया अखतियार गांव के वीरेंद्र कुमार साह का आरोप है कि उसके पड़ोसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 7:03 PM

गोपालगंज. रास्ता को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में तीन लोग घायल हुए हैं. हमलावरों ने घर में घूस कर पिटाई के बाद सोने की चेन लूट ली है. चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मांझागढ़ थाना के सरेया अखतियार गांव के वीरेंद्र कुमार साह का आरोप है कि उसके पड़ोसी रामप्रवेश साह से रास्ता को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा है. मुकदमा भी चल रहा है. इधर रामप्रवेश साह जानबूझ कर वीरेंद्र साह को बाइक से टक्कर मार दिया. पीडि़त विरोध किया तो हमलावर मारपीट किया और घटना को अंजाम दिया.