पोशाक राशि व छात्रवृति के लिए सड़क पर उतरे छात्र/ कंपा
पंचदेवरी बाजार में भी छात्रों ने किया प्रदर्शन बीडीओ के समझाने के बाद शांत हुए छात्र बीडीओ ने स्कूल पहुंच कर मामले की जांच संवाददाता. पंचदेवरी : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सबेया में पोशाक राशि और छात्रवृत्ति नहीं मिलने से आक्रोशित छात्रों ने हंगामा किया. इस पढ़ाई बाधित रही. आक्रोशित छात्र सड़क पर प्रदर्शन […]
पंचदेवरी बाजार में भी छात्रों ने किया प्रदर्शन बीडीओ के समझाने के बाद शांत हुए छात्र बीडीओ ने स्कूल पहुंच कर मामले की जांच संवाददाता. पंचदेवरी : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सबेया में पोशाक राशि और छात्रवृत्ति नहीं मिलने से आक्रोशित छात्रों ने हंगामा किया. इस पढ़ाई बाधित रही. आक्रोशित छात्र सड़क पर प्रदर्शन करते हुए पंचदेवरी बाजार पहुंचे, जहां स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस कारण प्रखंड मुख्यालय पर भी अफरातफरी मच गयी. छात्रों ने बीडीओ बैजू कुमार मिश्रा को मांग पत्र देकर आरोप लगाया कि छात्रवृत्ति और पोशाक राशि वैसे छात्रों को दी गयी है, जो कभी विद्यालय नहीं आते. वैसे छात्र जिनकी उपस्थिति सौ फीसदी है, उनको इसका लाभ नहीं दिया जा रहा. छात्रों ने कहा कि शिक्षक अपने चहेतों के नाम रजिस्टर में फर्जी तरीके से चढ़ा लिये हैं. एमडीएम में भी गड़बड़ी की गयी. बीडीओ ने मौके पर पहुंच कर शिकायत की जांच की. इस दौरान पाया गया कि वर्ष 2013 की छात्रवृत्ति और पोशाक की राशि नहीं दी गयी है. इस पर बीइओ को तत्काल विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक बुला कर तीन दिनों के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया. वहीं, प्रधानाध्यापक अयोध्या प्रसाद ठाकुर ने कहा कि सभी कोटि के छात्रों को पोशाक राशि व छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली है. इस कारण उन्हें इसका लाभ नहीं दिया गया है.