कैंपस – ओएमआर सीट पर होगी वस्तुनिष्ट प्रश्नों की परीक्षा
– इंटर के लिए बोर्ड के नये पैटर्न से छात्र परेशान- सफलता के लिए तैयारी में जुटे छात्रसंवाददाता.गोपालगंजवर्ष 2015 में होनेवाली इंटर की परीक्षा में एक बार फिर वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की बहुलता रहेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक बार फिर इंटर की परीक्षा में न सिर्फ वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी है, बल्कि […]
– इंटर के लिए बोर्ड के नये पैटर्न से छात्र परेशान- सफलता के लिए तैयारी में जुटे छात्रसंवाददाता.गोपालगंजवर्ष 2015 में होनेवाली इंटर की परीक्षा में एक बार फिर वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की बहुलता रहेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक बार फिर इंटर की परीक्षा में न सिर्फ वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी है, बल्कि ओएमआर सीट पर उत्तर देने का फरमान जारी किया है. ऐसे में बोर्ड के नये पैटर्न के फैसले से छात्रों की परेशानी बढ़ गयी है. बीच में नये पैटर्न की घोषणा से छात्र बेचैन हैं. इस वर्ष जिले से लगभग 30 हजार छात्र-छात्राएं इंटर की परीक्षा देंगे. हालांकि नये नियम से छात्रों के परिणाम तथा स्कोरिंग में विशेष फायदा होगा. इसकी तैयारी में छात्र जुट गये हैं. क्रमबद्ध अध्ययन से होगा विशेष फायदानया पैटर्न से छात्र-छात्राओं को परीक्षा में विशेष फायदा मिलेगा. इस बार सौ फीसदी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे, जो परिणाम मेें बेहतर स्कोरिंग करा सकते हैं. आवश्यकता है बेहतर तैयारी की. कोचिंग संचालक अभिषेक सिंह ने बताया कि छात्रों को विषयों का क्रमबद्ध अध्ययन करना चाहिए. इसके लिए सभी अध्याय उपयोगी है. घर पर या कोचिंग में ओएमआर सीट पर प्रयास करें तथा आपस में छात्र ग्रुप डिस्कशन करें.