शहर की सड़कों पर फिर चलना हुआ मुश्किल
मामूली बारिश में खुली पोलबूंदाबांदी से जनजीवन प्रभावितफोटो-2संवाददाता, गोपालगंजनगर में नालों की सफाई पर बड़ी धनराशि खर्च करने के बाद भी मामूली बारिश तक झेल पाने की स्थिति में नहीं है. रिमझिम बारिश के पानी का भी बहाव जादोपुर रोड में नहीं हो पा रहा है. नगर के हृदय स्थल होने के बावजूद पूरे दिन […]
मामूली बारिश में खुली पोलबूंदाबांदी से जनजीवन प्रभावितफोटो-2संवाददाता, गोपालगंजनगर में नालों की सफाई पर बड़ी धनराशि खर्च करने के बाद भी मामूली बारिश तक झेल पाने की स्थिति में नहीं है. रिमझिम बारिश के पानी का भी बहाव जादोपुर रोड में नहीं हो पा रहा है. नगर के हृदय स्थल होने के बावजूद पूरे दिन लोगों को नाले के गंदे पानी में घुस कर आना-जाना पड़ा. कचहरी क्लब मैदान में पानी भरने से कारोबारियों का बुरा हाल है. शहर की सभी सड़कों पर कीचड़ जमा होने से नारकीय स्थिति बनी हुई है. नाली पटने से यहां निकासी नहीं हो पा रही है.खतरनाक हुए सड़कों के गड्ढे- सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में नगर निगम के निर्माण विभाग द्वारा बरती गयी लापरवाही का खामियाजा इस मामूली बारिश में राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है. नगर की मुख्य सड़कें ही गड्ढे में तब्दील हो गयी है. उनमें पानी भरने से चलना खतरनाक साबित हो रहा है. नगर पर्षद के आसपास की सड़कें भी सही-सलामत नहीं है. सदर अस्पताल के सामने की सड़क पर फिसलन की वजह से साइकिल और बाइक सवार गिरते रहे. फुटपाथ के दुकानदारों की रोजी-रोटी प्रभावित- रिमझिम बारिश और सड़क पर कीचड़ से फुटपाथों पर दुकान लगाने वालों की रोजी-रोटी प्रभावित हुई है. सुबह से दोपहर तक चलने के लिए रास्ता न मिलनेवाले मौनिया चौक से लेकर कचहरी रोड, सदर अस्पताल से लेकर जंगलिया चौक होते पोस्ट ऑफिस चौक के मार्ग पर सन्नाटा पसरा रहा. मौनिया चौक से लेकर सब्जी मंडी तक फुटपाथों पर गिनी-चुनी सब्जी व फल की दुकानें लगीं. राज मिस्त्रियों व मजदूरों से खचाखच भरा रहनेवाला जादोपुर रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पास का क्षेत्र भी सूना रहा.