बीडीओ ने कराया केरोसिन का वितरण
संवाददाता, विजयीपुरकेरोसिन वितरण को लेकर नौतन पंचायत के बसहा गांव के उपभोक्ताओं की शिकायत पर बीडीओ अमरजीत कु मार ने मौके पर पहुंच कर दुकान की जांच की तथा डीलर को फटकार लगाते हुए केरोसिन का वितरण कराया. साथ ही आगे ऐसी गलती होने पर डीलर पर कार्रवाई करने की बात कही. बसहां गांव के […]
संवाददाता, विजयीपुरकेरोसिन वितरण को लेकर नौतन पंचायत के बसहा गांव के उपभोक्ताओं की शिकायत पर बीडीओ अमरजीत कु मार ने मौके पर पहुंच कर दुकान की जांच की तथा डीलर को फटकार लगाते हुए केरोसिन का वितरण कराया. साथ ही आगे ऐसी गलती होने पर डीलर पर कार्रवाई करने की बात कही. बसहां गांव के उपभोक्ता बीडीसी सदस्य सुरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बीडीओ से शिकायत किया था कि डीलर द्वारा नवंबर व दिसंबर के तेल का वितरण नहीं किया जा रहा है.