हथुआ से चोरी की बाइक बरामद
हथुआ. आइटीआइ मोड से दो दिन पूर्व चोरी की गई बाइक को बरामद करने में हथुआ पुलिस को सफलता मिली है. लगातार पुलिस दबिश के चलते चोरों ने बाइक को रेपुरा पोखरे के समीप लावारिस हालत में छोड दिया था. बाइक रेपुरा के मिथिलेश तिवारी की बताई गई है. हथुआ इंस्पेक्टर प्रियव्रत ने बताया कि […]
हथुआ. आइटीआइ मोड से दो दिन पूर्व चोरी की गई बाइक को बरामद करने में हथुआ पुलिस को सफलता मिली है. लगातार पुलिस दबिश के चलते चोरों ने बाइक को रेपुरा पोखरे के समीप लावारिस हालत में छोड दिया था. बाइक रेपुरा के मिथिलेश तिवारी की बताई गई है. हथुआ इंस्पेक्टर प्रियव्रत ने बताया कि थाना क्षेत्र में अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों पर कडी नजर रखी जा रही है. उन्होंने विधि व्यवस्था बनाए रखने में लोगों से सहयोग की अपील की.