दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज

संवाददाता, बैकुंठपुरस्थानीय थाने के सफियाबाद निवासी सराजूल मियां की बेटी शहाना खातून ने अपने पति उसरी गांव के मैनुद्दीन अहमद सहित चार लोगों पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. 18 सितंबर को कोर्ट में दिये परिवाद पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आदेशानुसार पुलिस कप्तान के निर्देश पर केस दायर कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 5:02 PM

संवाददाता, बैकुंठपुरस्थानीय थाने के सफियाबाद निवासी सराजूल मियां की बेटी शहाना खातून ने अपने पति उसरी गांव के मैनुद्दीन अहमद सहित चार लोगों पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. 18 सितंबर को कोर्ट में दिये परिवाद पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आदेशानुसार पुलिस कप्तान के निर्देश पर केस दायर कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया गया है कि वर्ष 2009 में नगद रुपये, फर्नीचर, कपड़ा, गहना सहित लाख रुपये की उपहार सामग्री देकर शादी की गयी थी. विदाई के बाद से हीरो होंडा बाइक की मांग करने लगे. शादी के दो माह बाद ही दहेज के लिए उसे मारा-पीटा जाने लगा. खाना रोक दिया गया तथा घर से निकाल दिया गया. इसके बाद वह अपने माता-पिता के पास चली आयी, जहां वह डेढ़ वर्षीय पुत्र सलमान के साथ नारकीय जीवन गुजार रही है. पीडि़त महिला ने न्याय की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version