गोल टैलेंट सर्च एग्जाम का हुआ आयोजन
– प्रतियोगिता परीक्षा में 206 प्रतिभागी हुए शामिल – 18 जनवरी, 2015 को होगा फाइनल एग्जामफोटो न.22संवाददाता, गोपालगंजगोल टैलेंट सर्च एग्जाम का आयोजन रविवार को जिला मुख्यालय के एसएआरडी कॉलेज में संपन्न हुआ. इसमें वैसे सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया, जो साइंस के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं. उनके लिए यह एक सुनहरा […]
– प्रतियोगिता परीक्षा में 206 प्रतिभागी हुए शामिल – 18 जनवरी, 2015 को होगा फाइनल एग्जामफोटो न.22संवाददाता, गोपालगंजगोल टैलेंट सर्च एग्जाम का आयोजन रविवार को जिला मुख्यालय के एसएआरडी कॉलेज में संपन्न हुआ. इसमें वैसे सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया, जो साइंस के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं. उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर था. इसके द्वारा वे अपनी प्रतिभा को सही तरीके से जांच कर भविष्य में दूसरे प्रतियोगिता से मिलनेवाले चैलेंज के लिए खुद को तैयार कर पायेंगे. परीक्षा में शामिल छात्रों का चयन उनके मेरिट के अनुसार किया जायेगा. इस परीक्षा में चयनित छात्रों को 18 जनवरी को आयोजित होनेवाली मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा. मुख्य परीक्षा के बाद छात्रों का अंतिम चैन मेरिट के आधार पर किया जायेगा. चयनित छात्रों को गोल इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित सेमिनार में पुरस्कृत किया जायेगा. गोल टैलेंट सर्च एग्जाम का आयोजन प्राचार्य प्रो उमाशंकर यादव, शंभु दत्त, प्रो अमरेंद्र शर्मा, प्रो नरेश, प्रो डीएन सिंह, प्रो राहुल कुमार की देखरेख में करायी गयी.