– दुर्घटना में मौत पर मिलेगी सहयोग राशि- जीवन बीमा योजना का मिलेगा लाभ- पदाधिकारियों ने दी जन चेतना योजना की जानकारी फोटो न.24संवाददाता, गोपालगंजअब सरकार दलितों को आर्थिक सहयोग करेगी. मांझा प्रखंड के प्रतापपुर दलित बस्ती में अधिकारियों की टीम ने ग्रामीणों को जन चेतना योजना से अवगत कराया. इतना ही नहीं दलितों से गांव को शराब मुक्त बनाने के लिए पहल किया. अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने दलितों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रखी हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक होने की जरूरत है. एएसपी अनिल कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जनचेतना योजना के तहत दलितों के सहयोग के लिए 20 हजार से लेकर तीन लाख रुपये तक के आर्थिक सहयोग दिये जाने का प्रावधान है. यह तभी मिलेगा जब लोग जागरूक होंगे. दुर्घटना में मौत होने पर सड़क जाम, हंगामा व प्रदर्शन नहीं करें. थाने को जानकारी दें. जीवन बीमा योजना का लाभ मिलेगा. परिवार के लोगों के जीवनयापन के लिए आर्थिक सहयोग की राशि भी मिलेगी. मौके पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, एससी-एसटी थानाध्यक्ष के अलावा ग्रामीण सफराज आलम, अमरजीत यादव सहित दलित समुदाय के लोग शामिल थे.
सरकार दलितों को करेगी आर्थिक सहयोग
– दुर्घटना में मौत पर मिलेगी सहयोग राशि- जीवन बीमा योजना का मिलेगा लाभ- पदाधिकारियों ने दी जन चेतना योजना की जानकारी फोटो न.24संवाददाता, गोपालगंजअब सरकार दलितों को आर्थिक सहयोग करेगी. मांझा प्रखंड के प्रतापपुर दलित बस्ती में अधिकारियों की टीम ने ग्रामीणों को जन चेतना योजना से अवगत कराया. इतना ही नहीं दलितों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement