गरीबों के बीच बंटा कंबल
फोटो न.26संवाददाता. बैकुंठपुरबैकुंठपुर के गरीबों के बीच कंबल का वितरण प्रखंड प्रमुख सूर्यी देवी द्वारा किया गया. बैकंंुठपुर विधानसभा की परसौनी मुसहर टोली, हलुआर मौजे, पिपरा, सरेया पहाड़, करसघाट, डुमरिया सहित कई गांवों का भ्रमण कर गरीब, असहाय एवं नि:शक्तों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल मिलने से गरीबों को ठंड एवं शीतलहर […]
फोटो न.26संवाददाता. बैकुंठपुरबैकुंठपुर के गरीबों के बीच कंबल का वितरण प्रखंड प्रमुख सूर्यी देवी द्वारा किया गया. बैकंंुठपुर विधानसभा की परसौनी मुसहर टोली, हलुआर मौजे, पिपरा, सरेया पहाड़, करसघाट, डुमरिया सहित कई गांवों का भ्रमण कर गरीब, असहाय एवं नि:शक्तों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल मिलने से गरीबों को ठंड एवं शीतलहर से निजात मिलेगी. कंबल मिलने से गरीबों में काफी उत्साह देखा गया. मौके पर जलेश्वर प्रसाद, अधिवक्ता सुरेश पाल, मनोज कुमार, महेश प्रसाद, कमलेश्वर प्रसाद, दिलीप पंडित, अरुण मांझी मौजूद थे.