हिंदू युवा वाहिनी ने की बैठक
उचकागांव. प्रखंड के छोटका साखे गांव स्थित हाई स्कूल के प्रांगण में हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने बैठक की. बैठक की अध्यक्षता प्रदीप कुमार मिश्र ने की. वहीं बैठक में मौजूद युवकों को देश के साथ वफादारी व सनातन धर्म के एक एक गुणों से अवगत कराया गया. इसमें बताया गया कि सनातन धर्म […]
उचकागांव. प्रखंड के छोटका साखे गांव स्थित हाई स्कूल के प्रांगण में हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने बैठक की. बैठक की अध्यक्षता प्रदीप कुमार मिश्र ने की. वहीं बैठक में मौजूद युवकों को देश के साथ वफादारी व सनातन धर्म के एक एक गुणों से अवगत कराया गया. इसमें बताया गया कि सनातन धर्म की उत्पत्ति कैसे हुई और सनातन धर्म मानने वाले लोगों का आचरण कैसा होता है. वहीं बैठक को भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी, चंद्रमोहन पांडेय, अरविंद तिवारी, बबलू पांडेय आदि लोगों ने संबोधित किया, जिसमें बताया गया कि देश जाति के नाम पर अलग-थलग होता जा रहा है. समाज को टूटने से बचाने के लिए हियूवा का गठन किया गया है. इसी माह में 18 तारीख को प्रखंड के श्यामपुर बाजार में एम भव्य रैली का भी आयोजन किया जाना है. मौके पर नागेंद्र यादव, अनुराग राय, राजकुमार कुशवाहा मौजूद रहे.