महिला सशक्तीकरण पर दिया बल
प्रदेशस्तरीय केशरवानी वैश्य समाज की बैठकसंवाददाता, मीरगंजफोटो 30रविवार को मीरगंज नगर के गणेश सिनेमा हॉल में केशरवानी वैश्य समाज का प्रदेशस्तरीय बैठक समारोहपूर्ण माहौल में शुरू हुआ. बैठक का शुभारंभ समाज के धर्मगुरु कश्यप महाराज तथा मीरगंज में समाज की नींव डालने वाले स्व उमाशंकर केसरी के चित्र पर दीप प्रज्वलित करने तथा पूर्व नगर […]
प्रदेशस्तरीय केशरवानी वैश्य समाज की बैठकसंवाददाता, मीरगंजफोटो 30रविवार को मीरगंज नगर के गणेश सिनेमा हॉल में केशरवानी वैश्य समाज का प्रदेशस्तरीय बैठक समारोहपूर्ण माहौल में शुरू हुआ. बैठक का शुभारंभ समाज के धर्मगुरु कश्यप महाराज तथा मीरगंज में समाज की नींव डालने वाले स्व उमाशंकर केसरी के चित्र पर दीप प्रज्वलित करने तथा पूर्व नगर अध्यक्ष बैद्यनाथ प्रसाद को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से पधारे केशरवानी समाज के महिला-पुरुष प्रतिनिधियों का स्वागत स्थानीय केशरवानी कल्याण समिति मीरगंज के अरुण केसरी, राजेश केसरी, आकाश केसरी समेत सभी लोगों ने किया. बैठक में समाज की दशा तथा दिशा पर चिंतन करते हुए महिला सशक्तीकरण पर विशेष बल दिया गया तथा सभी को शिक्षित होने के साथ ही आधार कार्ड बनवाने पर भी जोर दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी ने बदले समय के मुताबिक समाज को तैयार रहने की नसीहत दी. मौके पर जिला संयोजक अरुण के सरी, अध्यक्ष कामेश्वर नाथ केसरी, संतोष प्रेम, विनोद, मुकेश समेत प्रदेश महिला मंच की पूर्व अध्यक्ष इंदू केसरी, शैलजा केसरी समेत मीरगंज के लोग उपस्थित थे. बैठक में आपसी प्रेम तथा भाईचारा बनाये रखने का संकल्प लेते हुए नववर्ष की सबको बधाई दी गयी. छपरा कमिश्नरी में अपनी तरह की पहली बार आयोजित मीरगंज की इस बैठक क ी सफलता क ो लेकर स्थानीय लोगों को धन्यवाद भी दिया गया.