वर्ग एक व दो के छात्रों की पोशाक राशि मिलने में विलंब ..
गोपालगंज. जिले के वर्ग एक व दो के एपीएल छात्रों को पोशाक राशि के लिए अभी कुछ और इंतजार करना पड़ेगा. जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त छात्रों की पोशाक से संबंधित योजना राशि अबतक विभाग को अप्राप्त है. प्रभारी डीपीओ योजना एवं लेखा अरुण कुमार ठाकुर ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने […]
गोपालगंज. जिले के वर्ग एक व दो के एपीएल छात्रों को पोशाक राशि के लिए अभी कुछ और इंतजार करना पड़ेगा. जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त छात्रों की पोशाक से संबंधित योजना राशि अबतक विभाग को अप्राप्त है. प्रभारी डीपीओ योजना एवं लेखा अरुण कुमार ठाकुर ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इससे संबंधित योजना राशि का मांग की जा चुकी है. आवंटन के आते ही पोशाक राशि वितरित कर दी जायेगी. श्री ठाकुर ने कहा कि संबंधित डीडीओ इसके लिए जिम्मेवार बनाये गये हैं, जबकि इसके सफल कार्यान्वयन के लिए शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी विभिन्न प्रखंडों के लिए प्रतिनियुक्त किये गये हैं.