पूर्व प्रधानाध्यापक का निधन
गोपालगंज. बरौली हाइस्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक मो शाह आलम के असामयिक निधन से शोक की लहर दौड़ गयी. 65 वर्षीय आलम हृदय रोग से पीडि़त थे. रविवार की शाम उनके निधन की खबर से शिक्षा प्रेमियों में उदासी छा गयी.उनके शव को पैतृक गांव संदली में सपुर्द -ए -खाक किया गया. मौके पर हजार से […]
गोपालगंज. बरौली हाइस्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक मो शाह आलम के असामयिक निधन से शोक की लहर दौड़ गयी. 65 वर्षीय आलम हृदय रोग से पीडि़त थे. रविवार की शाम उनके निधन की खबर से शिक्षा प्रेमियों में उदासी छा गयी.उनके शव को पैतृक गांव संदली में सपुर्द -ए -खाक किया गया. मौके पर हजार से अधिक लोगों की भीड़ थी. उनकी शवयात्रा में प्रधानाध्यापक मोहिबुन, हाइ स्कूल के सभी शिक्षक भरत प्रसाद, फैज आलम, गुड्डू मिश्रा आदि शामिल थे.