वादाखिलाफी के विरुद्ध राजद देगा धरना
गोपालगंज. केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों एवं काला धन वापसी के मामले में वादाखिलाफी को लेकर जिला राजद सात जनवरी को आंबेडकर चौक पर धरना देगा. धरना में योजना आयोग के समाप्त किये जाने का विरोध जताया जायेगा. धरना के नेतृत्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रेयाजुल हक उर्फ राजू करेंगे. उक्त आशय की जानकारी […]
गोपालगंज. केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों एवं काला धन वापसी के मामले में वादाखिलाफी को लेकर जिला राजद सात जनवरी को आंबेडकर चौक पर धरना देगा. धरना में योजना आयोग के समाप्त किये जाने का विरोध जताया जायेगा. धरना के नेतृत्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रेयाजुल हक उर्फ राजू करेंगे. उक्त आशय की जानकारी देते हुए राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो ने बताया कि धरना में पूर्व मंत्री एवं जिला प्रभारी राम विचार राय भी मौजूद रहेंगे.