सड़क हादसे में दो लोगों की गयी जान

उचकागांव व कुचायकोट थाना क्षेत्रों में हादसा पुलिस मृतकों की नहीं कर सकी पहचानसंवाददाता, गोपालगंज उचकागांव और कुचायकोट थाना क्षेत्रों में अलग – अलग हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने बताया कि उचकागांव थाने के श्यामपुर – हरपुर मुख्य पथ पर रामदास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 8:02 PM

उचकागांव व कुचायकोट थाना क्षेत्रों में हादसा पुलिस मृतकों की नहीं कर सकी पहचानसंवाददाता, गोपालगंज उचकागांव और कुचायकोट थाना क्षेत्रों में अलग – अलग हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने बताया कि उचकागांव थाने के श्यामपुर – हरपुर मुख्य पथ पर रामदास मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गयी. हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं दूसरी तरफ कुचायकोट थाने के बेलबनवा मोड़ के समीप लाइन होटल के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी. कुचायकोट थाने की पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर, हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. पुलिस दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मृतकों की पहचान के लिए छानबीन शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version