भवन निर्माण विभाग के टेंडर में धांधली का आरोप
गोपालगंज. भवन निर्माण प्रमंडल की तरफ से निकाले गये इ-टेंडर 21/14-15 के प्रकाशन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जदयू के पूर्व जिला महासचिव पंकज सिंह राणा ने डीएम को आवेदन देकर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की अपील की है. पांच जनवरी को अपने चहेतों को टेंडर दिलाने के लिए विभाग की तरफ से मैनेज […]
गोपालगंज. भवन निर्माण प्रमंडल की तरफ से निकाले गये इ-टेंडर 21/14-15 के प्रकाशन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जदयू के पूर्व जिला महासचिव पंकज सिंह राणा ने डीएम को आवेदन देकर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की अपील की है. पांच जनवरी को अपने चहेतों को टेंडर दिलाने के लिए विभाग की तरफ से मैनेज किया गया है. लेकिन, छह जनवरी को ही निविदा खरीदने के लिए तिथि निर्धारित की गयी है. पहले से ही एक एक योजना पर मैनेज कर के काम किया गया है, जिसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की गयी है. उधर, कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि इ-टेंडर की सुधि पत्र प्रकाशित करने के लिए वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया गया है. 12 जनवरी तक टेंडर डालने का अंतिम तिथि रखी गयी है.