गोपालगंज : वर्षो से नौकरी करते जीवन के चौथे पड़ाव में पहुंच चुके मजदूरों को भविष्य की चिंता सताने लगी है. सासामुसा शूगर वर्क्स, गोपालगंज के 85 मजदूरों को नौकरी करते 20-25 वर्ष हो गये, लेकिन आजतक इनकी भविष्य निधि के लिए राशि की कटौती नहीं होती है.
कामगार के रूप में कार्यरत ये मजदूर आज भी मिल के रेकॉर्ड में कैजुअल मजदूर ही हैं. इनमें कई ऐसे हैं, जो 1990 से इस मिल में लगातार सेवा दे रहे हैं. इन कामगारों में पावर, टरबाइन, ऑपरेटर से लेकर फीटर, हेल्फर सहित विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं.
मजदूरों की समस्या को लेकर इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस के सदस्य तथा राष्ट्रीय चीनी मिल मजदूर संघ के उपाध्यक्ष ताहिर हुसैन ने केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त को आवेदन भेज कर मिल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कटौती कराने की मांग की है. इस संबंध में मिल मैनेजर से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.