दो दिनों के अंदर अपहृत युवती बरामद
हथुआ. हथुआ थाना क्षेत्र के बरीधनेश गांव की एक युवती का अपहरण कर लिया गया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित के घर से युवती को दो दिनों के अंदर बरामद कर लिया है. पीडि़ता की मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि उनकी पुत्री का अपहरण गांव के फिरोज अंसारी, […]
हथुआ. हथुआ थाना क्षेत्र के बरीधनेश गांव की एक युवती का अपहरण कर लिया गया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित के घर से युवती को दो दिनों के अंदर बरामद कर लिया है. पीडि़ता की मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि उनकी पुत्री का अपहरण गांव के फिरोज अंसारी, ऐनुल अंसारी, सद्दाम अंसारी, शईद अंसारी ने कर लिया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले क ी छानबीन शुरू कर दी. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने दल- बल के साथ आरोपित फिरोज अंसारी के घर से युवती को बरामद कर लिया. साथ ही आरोपित फिरोज अंसारी को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष प्रियव्रत ने बताया कि बरामद युवती की मेडिकल जांच एवं 164 का बयान दर्ज कराया गया है.