भारत परिक्रमा पदयात्रा का भव्य स्वागत

गोपालगंज. भारत परिक्रमा पदयात्रा का मंगलवार को रामपुर में भव्य स्वागत हुआ. परिक्रमा पदयात्रा में पहुंचे संत सीताराम बाबा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व में भारत में ही नारी की पूजा की जाती है. नारी संस्कार एवं संस्कृति की शिक्षक होती है. भारत को बचाने के लिए गांवों को बचाना होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 8:02 PM

गोपालगंज. भारत परिक्रमा पदयात्रा का मंगलवार को रामपुर में भव्य स्वागत हुआ. परिक्रमा पदयात्रा में पहुंचे संत सीताराम बाबा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व में भारत में ही नारी की पूजा की जाती है. नारी संस्कार एवं संस्कृति की शिक्षक होती है. भारत को बचाने के लिए गांवों को बचाना होगा. गांव में पनपने वाले रोजगार को बचाना होगा. संत सीताराम बाबा का रामपुर के ग्रामीणों ने कन्हैया सिंह के नेतृत्व में सदौवा मंशा बाबा के मंदिर के पास हजारों की संख्या में पहुंच कर स्वागत किया. सीताराम बाबा के यात्रा में सफलतापूर्वक कार्यक्रम के आयोजन में आरएसएस के जिला संपर्क प्रमुख राकेश भारती, दिलीप कुमार यादव, हेमंत चौहान, भाजपा नेता चितलाल प्रसाद, संजय सिंह, मुन्ना कुमार, जितेंद्र शर्मा, कैलाश पति मिश्र, डॉ गणेश सिंह सहित दर्जनों स्वयंसेवक लगे रहे.

Next Article

Exit mobile version