पुलिस अधिकारी के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा

गोपालगंज. पुलिस अधिकारी पर रंगदारी मांगने व नहीं देने पर मारपीट कर रुपये लुटने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया है. यादोपुर थाना के बरईपट्टी गांव के अजय कुंवर ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाया है कि उससे रंगदारी में लकड़ी की मांग की गयी, जिसे देने से वह इनकार किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 8:02 PM

गोपालगंज. पुलिस अधिकारी पर रंगदारी मांगने व नहीं देने पर मारपीट कर रुपये लुटने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया है. यादोपुर थाना के बरईपट्टी गांव के अजय कुंवर ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाया है कि उससे रंगदारी में लकड़ी की मांग की गयी, जिसे देने से वह इनकार किया तो 40 हजार रुपये एक सप्ताह में देने की बात कही गयी. इस बीच वह 12 हजार रुपये लेकर गोपालगंज जा रहा था कि रास्ते में नवादा के पास थाना प्रभारी ने उसे रोक कर दो अन्य सिपाहियों की मदद से 12 हजार रुपये उससे लूट लिये. पीडि़त ने रक्षा की गुहार लगायी है. कोर्ट ने मामले की जांच का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version