रेवतीथ ग्रामीण बैंक में ग्राहक परेशान

– दो माह से कंप्यूटर खराब, नहीं कराया ठीक- लोगों में क्षोभ, किया हंगामासंवाददाता, बैकुंठपुरप्रखंड के रेवतीथ बाजार स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में दो महीने से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खेती का समय है, ठंड के मौसम में अपने पैसे लेने बैंक में ग्राहक सुबह से लाइन में लगते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 9:02 PM

– दो माह से कंप्यूटर खराब, नहीं कराया ठीक- लोगों में क्षोभ, किया हंगामासंवाददाता, बैकुंठपुरप्रखंड के रेवतीथ बाजार स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में दो महीने से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खेती का समय है, ठंड के मौसम में अपने पैसे लेने बैंक में ग्राहक सुबह से लाइन में लगते हैं. शिकायत है कि दो माह से बैंक की दशा खराब है. पैसे के लेन-देन में ग्राहकों के साथ बैंक कर्मियों का तू-तू-मैं-मैं आम बात हो गयी है. सुबह से आये लोगों को शाम तक इंतजार करना पड़ता है. कभी पैसे मिल पाते हैं, तो कभी खाली हाथ लौटना पड़ता है. इस बात को लेकर मंगलवार को ग्राहकों ने जम कर हंगामा किया. बैंक के खिलाफ नारेबाजी की. बताया जा रहा है कि दिघवा दुबौली व चमनपुरा ग्रामीण बैंक जाकर कागजी प्रक्रिया पूरी करनी पड़ रही है. यहां समय की कोई पाबंदी नहीं है. बैंक मैनेजर रामा शंकर राम की अनुपस्थिति में अकाउंटेंट धु्रव कुमार सिंह ने बताया कि कंप्यूटर का यूपीएस महीनों से जला पड़ा है. हेड ऑफिस में इसकी सूचना कई बार दी गयी है. जब तक कंप्यूटर ठीक नहीं हो जाता, थोड़ी परेशानी रहेगी. हालांकि ग्राहकों को सुविधा मुहैया कराने का भरपूर प्रयास रहता है. बैंक के खिलाफ क्षोभ व्यक्त करनेवालों में संजय प्रसाद, अवध किशोर सिंह, मो अली अंसारी, शंभु कुमार, मनीष दास, सिंहासन रावत, अबोध कुमार, जुमदीन अंसारी सहित दर्जनों बैंक के ग्राहक शामिल थे.