फाइनल में काशी टेंगराही टीम विजयी
बैकुंठपुर. प्रखंड के सीरसा गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच काशी टेंगराही की टीम ने तीन विकेट से जीत ली. मैच सीरसा स्ट्रागर्स क्लब व काशी टेंगराही के सीसी क्लब के बीच खेला गया. सीरसा टीम टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 120 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया. खिलाडि़यों ने जम कर […]
बैकुंठपुर. प्रखंड के सीरसा गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच काशी टेंगराही की टीम ने तीन विकेट से जीत ली. मैच सीरसा स्ट्रागर्स क्लब व काशी टेंगराही के सीसी क्लब के बीच खेला गया. सीरसा टीम टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 120 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया. खिलाडि़यों ने जम कर धमाल मचाया. जवाब में काशी टेंगराही के खिलाडि़यों ने सात विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. खिलाडि़यों को स्थानीय मोहन पहलवान व महंत सत्यदेव दास ने पुरस्कृत किया. विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया. खेल समाप्ति के उपरांत बेस्ट प्रदर्शन करनेवाले काशी टेंगराही के पप्पू सिंह को मैन ऑफ द मैच व संतोष कुमार को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. एक को ऑल राउंडर तो दूसरे को बेस्ट गेंदबाज के रूप में इनाम से नवाजा गया. खेल में एंपायर की भूमिका में धनु पांडेय व जावेद हसन थे. जबकि, उद्घाटन अनूप कुमार श्रीवास्तव ने किया. मौके पर आयोजक प्रिंस कुमार, राकेश रंजन सिंह, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, अमित पांडेय, जितेंद्र पांडेय आदि मौजूद थे.
