हाइवे पर कार में लगी आग, तीन छात्र झुलसे
दो की हालत गंभीर, सदर अस्पताल में भरती मांझा थाने के छवही के समीप एनएच 28 पर हादसा संवाददाता, गोपालगंज हाइवे पर चलती कार में अचानक आग लग गयी. आग लगने से कार में सवार तीन छात्र झुलस गये. छात्रों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों की टीम ने इलाज के बाद […]
दो की हालत गंभीर, सदर अस्पताल में भरती मांझा थाने के छवही के समीप एनएच 28 पर हादसा संवाददाता, गोपालगंज हाइवे पर चलती कार में अचानक आग लग गयी. आग लगने से कार में सवार तीन छात्र झुलस गये. छात्रों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों की टीम ने इलाज के बाद दो छात्रों की हालत गंभीर बतायी. बेहतर इलाज के लिए उन्हें गोरखपुर रेफर किया गया है. हादसे के बाद एनएच 28 पर वाहनों की रफ्तार थम गयी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है. घटना मांझा थाने के छवही गांव के समीप बुधवार की सुबह हुई. घायल तीनों छात्र एक ही गांव के हैं. कोचिंग कर अपने घर लौट रहे थे, तभी अचानक यह हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मारुति कार पर सवार छवही गांव के छात्र चंदन सिंह, गुड्डू सिंह तथा धीरज कुमार अपने घर जा रहे थे. छवही मोड़ के समीप जैसे ही वाहन पहुंचा, रेडिवाटर से आग की लपटें निकलने लगीं. आग निकलते देख छात्रों ने कार रोक दी. बोनट उठाने की कोशिश की, तभी आग से तीनों छात्रों के चेहरे झुलस गये. आसपास के लोगों ने छात्रों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. इधर, चिकित्सकों की टीम घायल छात्रों के इलाज करने में जुट गयी. सदर अस्पताल के डॉ विकास कुमार गुप्ता ने बताया कि जख्मी छात्रों में दो की हालत गंभीर बनी हुई थी, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा गया है.