वीटी की बैठक में साक्षर केंद्रों पर चर्चा

गोपालगंज. सदर प्रखंड की पंचायत जगीरी टोला के लोक शिक्षा केंद्र रजोखर में सभी वीटी की एक बैठक आयोजित की गयी. चल रहे साक्षर केंद्रों की विस्तार से चर्चा हुई. इसकी अध्यक्षता केआरपी रामअवध राम ने की. वरीय प्रेरक नवीन प्रकाश सिंह ने कहा कि जगीरी टोला पंचायत में 183 नवसाक्षरों का खाता प्रधानमंत्री जन-धन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 6:03 PM

गोपालगंज. सदर प्रखंड की पंचायत जगीरी टोला के लोक शिक्षा केंद्र रजोखर में सभी वीटी की एक बैठक आयोजित की गयी. चल रहे साक्षर केंद्रों की विस्तार से चर्चा हुई. इसकी अध्यक्षता केआरपी रामअवध राम ने की. वरीय प्रेरक नवीन प्रकाश सिंह ने कहा कि जगीरी टोला पंचायत में 183 नवसाक्षरों का खाता प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खोला जा चुका है. उन्होंने कहा कि इसी महीने में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगा कर नवसाक्षरों की जांच की जायेगी. इनके चिह्नित की जानकारी वीटी को दी गयी है. मौके पर नीलम देवी, प्रीति कुमारी, निकी कुमारी, लवकुश, मनंजय, पिंकी कुमारी व धनंजय कुमार थे.