आभूषण लूट कर भाग रहा एक लुटेरा धराया, दूसरा फरार

सीसीटीवी में कैद हुआ सारा मामला संवाददाता, मीरगंजमीरगंज नगर के राज स्कूल के पास श्रीशांति ज्वेलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े दो लुटेरों ने ग्राहक बन लाखों की ज्वेलरी पर हाफ साफ कर दिये. साहस का परिचय देते हुए दुकानदारों ने एक लुटेरे को पीछा कर दबोच लिया, पर दूसरा भागने में कामयाब रहा. पीडि़त व्यवसायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:03 PM

सीसीटीवी में कैद हुआ सारा मामला संवाददाता, मीरगंजमीरगंज नगर के राज स्कूल के पास श्रीशांति ज्वेलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े दो लुटेरों ने ग्राहक बन लाखों की ज्वेलरी पर हाफ साफ कर दिये. साहस का परिचय देते हुए दुकानदारों ने एक लुटेरे को पीछा कर दबोच लिया, पर दूसरा भागने में कामयाब रहा. पीडि़त व्यवसायी ने बताया कि ग्राहक बन कर आये लुटेरों ने कान के आभूषण दिखाने की बात कही. ज्योंही उसने आभूषण का डिब्बा निकाला, वे झपट कर भागने लगे. शोर-गुल होने पर दुकानदारों ने एक चोर को पकड़ लिया. वह उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी आसिफ मियां है. मामले की रिपोर्ट सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गयी है. गिरफ्तार चोर से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, दूसरे लुटेरे की तलाश सीसीटीवी में कैद हुए फोटो के आधार पर की जा रही है. मामले के पीडि़त आभूषण मालिक गणेश प्रसाद ने मामला दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version