बंदरों के आतंक से पुलिसकर्मी परेशान
फोटो 14संवाददाताभोरे. अब बंदरों का आतंक गांवों से लेकर थाने तक पहुंच चुका है. बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि परिसर में खड़ी गाडि़यों को क्षतिग्रस्त करने से वे बाज नहीं आते. भोरे थाना का यह दृश्य यह बताने के लिए काफी है कि बंदर यहां किस कदर हाबी है. दरअसल हुआ […]
फोटो 14संवाददाताभोरे. अब बंदरों का आतंक गांवों से लेकर थाने तक पहुंच चुका है. बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि परिसर में खड़ी गाडि़यों को क्षतिग्रस्त करने से वे बाज नहीं आते. भोरे थाना का यह दृश्य यह बताने के लिए काफी है कि बंदर यहां किस कदर हाबी है. दरअसल हुआ यूं कि बुधवार को थाना परिसर में रखे ओडी पदाधिकारी की कुरसी पर एक बंदरिया जा कर बैठ गयी. जिसे देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ लग गयी. जिसने भी इस दृश्य को देखा, तसवीर अपने कैमरे में कैद कर ली.