10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाड़ियों पर चिपकाये इश्तिहार, लगाया गया जुर्माना

गोपालगंज : अवैध पार्किग पर लगाम लगाने और शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन ने मिशन जुर्माना प्रारंभ कर दिया. पहले दिन प्रशासन का डंडा अवैध पार्किग किये चरपहिया वाहनों, वेंडरों और बाइक सवारों पर चला. इस दौरान प्रशासन ने कई गाड़ियों पर जुर्माना लगा कर इश्तिहार चिपकाया तथा वेंडरों को नोटिस […]

गोपालगंज : अवैध पार्किग पर लगाम लगाने और शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन ने मिशन जुर्माना प्रारंभ कर दिया. पहले दिन प्रशासन का डंडा अवैध पार्किग किये चरपहिया वाहनों, वेंडरों और बाइक सवारों पर चला.
इस दौरान प्रशासन ने कई गाड़ियों पर जुर्माना लगा कर इश्तिहार चिपकाया तथा वेंडरों को नोटिस दिया. प्रशासन की इस कार्रवाई से शहर में खलबली मची रही. बुधवार को सदर एसडीओ रेयाज अहमद खां के नेतृत्व में मिशन जुर्माना बंजारी मोड़ से शुरू किया गया.
सड़क पर खड़ी गाड़ियों पर नोटिस चिपका कर मालिकों को अनुमंडल कार्यालय में उपस्थित होने को सुचित किया गया, जहां मोटर वाहन अधिनियम के तहत दंड वसूले जायेंगे. प्रशासन का अभियान बंजारी से पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए जनता सिनेमा मोड़, आंबेडकर चौक तथा बस स्टैंड तक चला. इस दौरान चार दर्जन से अधिक प्राइवेट वाहनों पर नोटिस चिपकाये गये.
इस अभियान में टाउन इंस्पेक्टर संजीव कुमार तथा पर्याप्त सुरक्षा जवान लगाये गये थे.जिला प्रशासन द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत समाहरणालय और अनुमंडल कार्यालय के आग गाड़ी खड़ी करनेवाले बाबुओं पर कार्रवाई होनी थी. साथ ही समाहरणालय में प्रवेश करनेवाले सभी कर्मियों के हेलमेट और आवश्यक कागजात होने थे. लेकिन, बुधवार को यह अभियान गाड़ी हटवा कर ही सिमट गया. आम लोगों की बाइकों की हवा निकालवाने वाले इंस्पेक्टर इन गाड़ियों को आराम से हटवाते रहे. अब सवाल उठता है कि इनकी जांच कौन करेगा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें