अधिकारी व कर्मियों को देना होगा संपत्ति का ब्योरा

बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन की वेबसाइट पर होगा अपलोडआइटी प्रबंधकों को सौंपी गयी जिम्मेवारीविभाग से निर्धारित प्रपत्र में देनी होगी जानकारीसंवाददाता. गोपालगंजजिले के विभिन्न विभागों में तैनात पदाधिकारी व कर्मियों को अपनी संपत्ति का ब्योरा देना होगा. इसके लिए बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के माध्यम से चल-अचल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 4:02 PM

बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन की वेबसाइट पर होगा अपलोडआइटी प्रबंधकों को सौंपी गयी जिम्मेवारीविभाग से निर्धारित प्रपत्र में देनी होगी जानकारीसंवाददाता. गोपालगंजजिले के विभिन्न विभागों में तैनात पदाधिकारी व कर्मियों को अपनी संपत्ति का ब्योरा देना होगा. इसके लिए बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के माध्यम से चल-अचल संपत्ति का विवरण मुहैया कराने का निर्देश दिया है, ताकि सभी विभागों में कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मी अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा दे सके. इसे बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. इसके लिए बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन ने जिला आइटी प्रबंधक को ब्योरा अपलोड करने की जिम्मेवारी सौंपी है. इसके लिए पदाधिकारियों व कर्मियों से निर्धारित प्रपत्र में 20 बिंदुओं पर संपत्ति की जानकारी देनी होगी. वहीं, संविदा के आधार पर कार्यरत कर्मियों एवं पदाधिकारियों के साथ-साथ न्यायालय में कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मियों को चल-अचल संपत्ति का ब्योरा दिये जाने से वंचित रखा गया है. उधर, बैंक कर्मियों को भी अपनी संपत्ति का ब्योरा देना होगा.

Next Article

Exit mobile version