सब्सिडी नहीं मिलने पर भरें फॉर्म छह
फॉर्म छह जमा करने के दो दिनों के अंदर मिलेगी राशि(सिलिंड की तसवीर लगाएं)संवाददाता, गोपालगंजयदि आपके बैंक खाते में अनुदान राशि नहीं आयी है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं. आपको संबंधित गैस एजेंसी में फॉर्म-6 भर कर जमा करना होगा. दो दिनों के अंदर अनुदान राशि आपको मिल जायेगी. गैस कंपनियों की ओर से […]
फॉर्म छह जमा करने के दो दिनों के अंदर मिलेगी राशि(सिलिंड की तसवीर लगाएं)संवाददाता, गोपालगंजयदि आपके बैंक खाते में अनुदान राशि नहीं आयी है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं. आपको संबंधित गैस एजेंसी में फॉर्म-6 भर कर जमा करना होगा. दो दिनों के अंदर अनुदान राशि आपको मिल जायेगी. गैस कंपनियों की ओर से यह व्यवस्था शुरू कर दी गयी है. गैस कनेक्शन बैंक खाते से लिंक कराने के बाद भी तमाम उपभोक्ता अनुदान राशि को लेकर परेशान हैं. सिलिंडर की पूरी कीमत चुकाने के बाद भी उपभोक्ताओं के खाते में अनुदान राशि नहीं आ रही है. एजेंसी संचालकों का कहना है कि कुछ उपभोक्ताओं का आधार कार्ड लिंक नहीं हो पाया है, तो कुछ में तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं. हालांकि दिसंबर के बैक लॉग रसोई गैस उपलब्ध कराने का आदेश भी कंपनी को है. फिर भी कई एजेंसियां अब भी ग्राहकों को परेशान कर रही हैं.गैस कंपनियों ने ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए फॉर्म छह जारी किया है. उपभोक्ताओं को गैस कनेक्शन संख्या, एजेंसी का नाम और समस्या लिख कर इसे गैस एजेंसी पर जमा करना होगा. इंडेन के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि फॉर्म छह जमा करने के दो दिनों के अंदर समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा और एसएमएस द्वारा इसकी सूचना उपभोक्ताओं को दी जायेगी. फॉर्म छह के जमा होने से कंपनी को यह भी पता चलेगा कि नये सिस्टम में किस प्रकार की समस्या आ रही है. इन शिकायतों के आधार कंपनी मामलों का स्थायी समाधान करेगी.