न कार्रवाई, न प्राथमिकी, शिक्षक किससे करें फरियाद
गाली-गलौज कर किया गया था राशि वितरण का कार्य बाधित -मामला उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बॉलरा का संवाददाता, गोपालगंज न अधिकारियों ने कार्रवाई की, न पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की, आखिर अब शिक्षक किससे करें फरियाद. मामला सिधवलिया थाने के प्राथमिक उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बॉलरा का है. 29 दिसंबर को इस विद्यालय में पोशाक एवं छात्रवृत्ति […]
गाली-गलौज कर किया गया था राशि वितरण का कार्य बाधित -मामला उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बॉलरा का संवाददाता, गोपालगंज न अधिकारियों ने कार्रवाई की, न पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की, आखिर अब शिक्षक किससे करें फरियाद. मामला सिधवलिया थाने के प्राथमिक उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बॉलरा का है. 29 दिसंबर को इस विद्यालय में पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि का वितरण किया जा रहा था. इसी दौरान मुखियापति रामपुकार प्रसाद और सुमन कुमार ने वितरण सूची की मांग करते हुए गाली-गलौज की तथा विद्यालय के कुछ अभिलेखों को फाड़ दिये. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विनय कुमार राय का आरोप है कि उन्हें अब जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस संबंध में सिधवलिया थाना, बीडीओ, बीइओ, डीएम तथा एसपी को आवेदन सौंपा गया है, लेकिन अब तक कार्रवाई सिफर है. इस संबंध में बीइओ सुमन कुमार सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों को बैठा कर मामले की जांच कर राशि वितरित की जायेगी.