22 माह बाद भी प्रेरकों को पशु गणना मानदेय नहीं मिला

– मार्च 2013 में बीडीओ ने भेजा था डिमांड संवाददाता, बैकुंठपुरप्रखंड के 22 पंचायतों में 19 वीं राष्ट्रीय पशु गणना में कार्यरत प्रेरक व शिक्षक जो प्रगणक व पर्यवेक्षक के रूप में काम किये है मानदेय की राशि भुगतान नहीं होने के कारण विरोध प्रकट किये है. पशु गणना में 22 प्रेरक व 4 शिक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 4:02 PM

– मार्च 2013 में बीडीओ ने भेजा था डिमांड संवाददाता, बैकुंठपुरप्रखंड के 22 पंचायतों में 19 वीं राष्ट्रीय पशु गणना में कार्यरत प्रेरक व शिक्षक जो प्रगणक व पर्यवेक्षक के रूप में काम किये है मानदेय की राशि भुगतान नहीं होने के कारण विरोध प्रकट किये है. पशु गणना में 22 प्रेरक व 4 शिक्षक लगे थे . बीडीओ द्वारा इनकी मानदेय भुगतान हेतु डिमांड जिला नजारत के उप समाहर्ता से पत्रांक देकर 12 मार्च 2013 को भेजा गया था. जिसमें प्रगणकों के लिये 2 लाख 84 हजार 695 रुपये तथा पर्यवेक्षकों के लिये 27 हजार 870 रुपये राशि की मांग की गयी थी. हैरत की बात तो यह है कि मांग करने के 22 महीने बाद भी प्रेरकों को मानदेय नहीं मिल सका है. इसके चलते प्रेरकों बीच काफी आक्रोश है. प्रेरक राजबल्लम प्रसाद, संजय ठाकुर, उमेश यादव, बबलू मांझी, सुबाष मांझी, रमेश शर्मा आदि लोगों ने बीडीओ तप्ति वर्मा से मिल कर पशु गणना मानदेय भुगतान की गुहार लगायी है. इस संदर्भ में बीडीओ ने बताया कि तत्कालीन सुपरवाइजरों का स्थानांतरण हो गया है. कार्यालय में कार्य जांच के लिए मंतव्य मांगी है. अवलोकन कर जल्द ही भुगतान कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version