गलती विभाग की, भुगत रहे चालक

कहां से लाये ड्राइविंग लाइसेंस-12 हजार ड्राइविंग लाइसेंस परिवहन विभाग में अटका-बाइकचालक अर्थ और शारीरिक दंड सहने को विवश -तीन माह से नहीं दिया गया लाइसेंस -विभाग में नहीं है स्मार्ट कार्ड फोटो न.14संवाददाता, गोपालगंजशहर में मिशन जुर्माना परवान पर है और इस मिशन में विभाग की गलती का खामियाजा चालक भुगत रहे हैं. खास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 6:02 PM

कहां से लाये ड्राइविंग लाइसेंस-12 हजार ड्राइविंग लाइसेंस परिवहन विभाग में अटका-बाइकचालक अर्थ और शारीरिक दंड सहने को विवश -तीन माह से नहीं दिया गया लाइसेंस -विभाग में नहीं है स्मार्ट कार्ड फोटो न.14संवाददाता, गोपालगंजशहर में मिशन जुर्माना परवान पर है और इस मिशन में विभाग की गलती का खामियाजा चालक भुगत रहे हैं. खास कर बाइकचालक अर्थ और शारीरिक दंड सहने को विवश हैं. गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान के तहत कई बाइकचालकों को अर्थदंड भरना पड़ा, तो कइयों से पुलिस ने उठक -बैठक करायी. इन युवकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है. बात ऐसी नहीं कि ये लाइसेंस लेने के लिए प्रयासरत नहीं हैं, बल्कि इनका लाइसेंस विभाग के पास है. जिला परिवहन विभाग के पास 12 हजार से अधिक लाइसेंस अटके हुए हैं. विगत चार माह से विभाग स्मार्ट कार्ड नहीं होने का रोना से रहा है. विभाग का कहना है कि स्मार्ट कार्ड आने के बाद लाइसेंस दिया जायेगा. बात ऐसी नहीं कि स्मार्ट कार्ड नहीं आया, बल्कि कम आया और वह कुछ खास एजेंसियों को भेज दिया गया. प्रतिदिन परिवहन विभाग में चार-पांच सौ लोग लाइसेंस के लिए आते हैं. क्या कहते हैं परिवहन पदाधिकारी स्मार्ट कार्ड के अभाव में लाइसेंस जारी नहीं हो रहा है. 10 हजार से अधिक लाइसेंस पड़े हंै. कार्ड आते ही वितरण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. स्मार्ट कार्ड की मांग की गयी है. दिवाकर झा, जिला परिवहन पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version