प्रारंभिक विद्यालयों क ो भेजी गयी योजना राशि

वितरित होगी राशि, धैर्य रखें अभिभावक : बीइओसंवाददाता, हथुआ (ग्रामीण)प्रारंभिक विद्यालयों के छात्रों के लिए सरकार प्रायोजित योजनाओं की राशि बैंकों में भेज दी गयी है. विद्यालय के प्रधान शिक्षक बैंक जाकर राशि का भुगतान प्राप्त कर उसे छात्रों के बीच वितरित करें. इसकी जानकारी देते हुए फुलवरिया प्रखंड की बीइओ कुमारी मणि ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 6:02 PM

वितरित होगी राशि, धैर्य रखें अभिभावक : बीइओसंवाददाता, हथुआ (ग्रामीण)प्रारंभिक विद्यालयों के छात्रों के लिए सरकार प्रायोजित योजनाओं की राशि बैंकों में भेज दी गयी है. विद्यालय के प्रधान शिक्षक बैंक जाकर राशि का भुगतान प्राप्त कर उसे छात्रों के बीच वितरित करें. इसकी जानकारी देते हुए फुलवरिया प्रखंड की बीइओ कुमारी मणि ने बताया क ी विद्यालयों में पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि का वितरण होना है. इसके लिए पांच जनवरी तक का समय निर्धारित था. परंतु, शिक्षा विभाग ने इस तिथि को और आगे बढ़ा दिया है. फु लवरिया प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में योजना की राशि भेज दी गयी है. विद्यालय के प्रधान शिक्षक सभी कोटि के छात्रों में इस राशि का वितरण करें. उन्होंने बताया कि पोशाक राशि का वितरण कक्षा तीन से आठ तक उपलब्ध कराया गया है. जबकि, सामान्य जाति की छात्राओं के लिए भी छात्रवृत्ति राशि उपलब्ध करा दी गयी है. राशि वितरण करने के बाद विद्यालय की प्रधान शिक्षिका इसकी सूचना बीआरसी को दें. प्रखंड के मध्य विद्यालय, कररिया सहित अन्य विद्यालयों में राशि वितरण के दौरान हुए हंगामे को बीइओ ने गलत बताया. उन्होंने अभिभावकों से धैर्य बनाये रखने की अपील की और कहा कि जो छात्र नियम एवं शर्तों को पूरा करते होंगे, उन्हें छात्रवृत्ति एवं पोशाक की राशि अवश्य मिलेगी. बीइओ स्वयं स्कूलों का निरीक्षण कर राशि वितरण की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version