छापेमारी में अवैध शराब बरामद
बैकुंठपुर. बैकुंठपुर पुलिस ने दिघवा दुबौली में छापेमारी कर 400 एलएल की 105 देशी शराब का पाउच जब्त किया है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार एवं एएसआइ अभय कुमार सिंह ने अमर साह की दुकान में छापेमारी की, जहां उक्त पाउच बरामद किया गया. धंधेबाज भागने में सफल रहा. मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत थाने में […]
बैकुंठपुर. बैकुंठपुर पुलिस ने दिघवा दुबौली में छापेमारी कर 400 एलएल की 105 देशी शराब का पाउच जब्त किया है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार एवं एएसआइ अभय कुमार सिंह ने अमर साह की दुकान में छापेमारी की, जहां उक्त पाउच बरामद किया गया. धंधेबाज भागने में सफल रहा. मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है.