13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन जुर्माना : थानेदार की गाड़ी पर भी चिपका इश्तिहार

-समाहरणालय से सड़क तक चला वाहन चेकिंग अभियान-सैकड़ों गाडि़यों पर लगा जुर्माना-अवैध पार्किंग व हेलमेट के लिए हुई कार्रवाई फोटो न.21, 24संवाददाता, गोपालगंजप्रशासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन जुर्माने की सख्ती आम से खास तक जारी है. इस क्रम में गुरुवार को थानेदार की गाड़ी पर भी इश्तिहार चिपकाया गया. यह गाड़ी नो पार्किंग जोन […]

-समाहरणालय से सड़क तक चला वाहन चेकिंग अभियान-सैकड़ों गाडि़यों पर लगा जुर्माना-अवैध पार्किंग व हेलमेट के लिए हुई कार्रवाई फोटो न.21, 24संवाददाता, गोपालगंजप्रशासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन जुर्माने की सख्ती आम से खास तक जारी है. इस क्रम में गुरुवार को थानेदार की गाड़ी पर भी इश्तिहार चिपकाया गया. यह गाड़ी नो पार्किंग जोन घोषित समाहरणालय परिसर में खड़ी थी. गुरुवार को अवैध रूप से पार्किंग की गयी गाडि़यों, बाइकों पर इश्तिहार चिपकाया गया. वहीं, शहर में हेलमेट जांच का सघन अभियान चलाया गया. अर्थदंड के रूप में 50 हजार से अधिक के जुर्माने की राशि वसूली गयी. अभियान में स्वयं एसडीओ रेयाज अहमद खां भी थे. इस संबंध में उन्होंने कहा कि मिशन जुर्माना अभियान जारी रहेगा. इसमें और सख्ती लायी जायेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें