तीन माह से नहीं मिल रहा मानदेय
गोपालगंज. वेतन आवंटन उपलब्ध रहते हुए भी जिला परिषद नियोजित माध्यमिक शिक्षकों, उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर का वेतन भुगतान नहीं हो पाया है. शिक्षा विभाग की उदासीनता के कारण नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, गोपालगंज की तदर्थ […]
गोपालगंज. वेतन आवंटन उपलब्ध रहते हुए भी जिला परिषद नियोजित माध्यमिक शिक्षकों, उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर का वेतन भुगतान नहीं हो पाया है. शिक्षा विभाग की उदासीनता के कारण नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, गोपालगंज की तदर्थ समिति के सदस्य आशुतोष कुमार मिश्र ने मांग की है कि यथाशीघ्र वेतन का भुगतान किया जाये, अन्यथा शिक्षकों को बाध्य होकर आंदोलन करने का मार्ग अपनाना पड़ेगा.