सरकारी जमीन से काट लिया पीपल का पेड़
कुचायकोट. सरकारी जमीन पर लगे पेड़ पर अब लकड़ी माफियाओं की नजर है. हाल ही में गोपालपुर पुलिस ने गंडक नहर के किनारे से काटे जा रहे शीशम के पेड़ की लकड़ी को ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ जब्त किया था. यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के चौचका गांव में […]
कुचायकोट. सरकारी जमीन पर लगे पेड़ पर अब लकड़ी माफियाओं की नजर है. हाल ही में गोपालपुर पुलिस ने गंडक नहर के किनारे से काटे जा रहे शीशम के पेड़ की लकड़ी को ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ जब्त किया था. यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के चौचका गांव में सरकारी जमीन से विशाल पीपल की पेड़ को माफियाओं ने कटवा लिया. जैसे ही इसकी जानकारी कुचायकोट के सीओ सुनील साह को मिली. पुलिस टीम के साथ सीओ ने छापेमारी कर लकड़ी को जब्त कर लिया. पुलिस ने इस मामले में सीओ सुनील कुमार तहरीर पर चौचका गांव के अखिलेश राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.