साइबर अपराधियों ने उड़ा लिये 56 हजार रु पये
मांझा (गोपालगंज. साइबर अपराधियों एक महिला को शिकार बना कर उसके खाते से 56 हजार की राशि उड़ा ली. ठगों ने महिला को फोन कर झांसा देकर उनका एटीएम कोड नंबर जान लिया. इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. दानापुर गांव निवासी नूर जन्नत खातून के मोबाइल पर […]
मांझा (गोपालगंज. साइबर अपराधियों एक महिला को शिकार बना कर उसके खाते से 56 हजार की राशि उड़ा ली. ठगों ने महिला को फोन कर झांसा देकर उनका एटीएम कोड नंबर जान लिया. इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. दानापुर गांव निवासी नूर जन्नत खातून के मोबाइल पर किसी ने फोन किया और अपने को रिजर्व बैंक का अधिकारी बताते हुए कहा कि नये वर्ष में नये नियम के तहत एटीएम कोड बदला जा रहा है. उसने झांसा देकर महिला का एडीएम कोड नंबर पूछ लिया. कोड नंबर की जानकारी होने के बाद महिला के खाते से 56 हजार रु पये की निकासी कर ली गयी. मोबाइल पर निकासी मैसेज आने के बाद पीडि़त महिला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.