अवैध राशि पर अभाविप करेगा आंदोलन

गोपालगंज. इंटरमीडिएट के परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर विभिन्न महाविद्यालयों में अवैध रूप से राशि लिये जाने के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आंदोलन करेगा. गुरुवार को गीता मानस मंदिर में अभाविप कार्यकर्ताओं ने बैठक कर आंदोलन करने की रणनीति बनायी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजन तिवारी ने अधिकारियों से मिल कर इसकी शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 8:03 PM

गोपालगंज. इंटरमीडिएट के परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर विभिन्न महाविद्यालयों में अवैध रूप से राशि लिये जाने के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आंदोलन करेगा. गुरुवार को गीता मानस मंदिर में अभाविप कार्यकर्ताओं ने बैठक कर आंदोलन करने की रणनीति बनायी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजन तिवारी ने अधिकारियों से मिल कर इसकी शिकायत करने की बात कही. परीक्षा फॉर्म में अवैध वसूली वाले कॉलेजों में कार्रवाई नहीं किये जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी. बैठक में विवेक सिंह, पियूष कुमार, राहुल सिंह, विशाल कुमार, चंदन पांडेय, सूरज कुमार, सब्ब कुमारी, अनु प्रिया, रोशन तारा, रिंकु कुमारी आदि शामिल थे.