बीइओ की मौजूदगी में बंटी राशि
गोपालगंज. मुख्यमंत्री पोशाक योजना की राशि पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे. गुरुवार को हथुआ प्रखंड के आदर्श कन्या मध्य विद्यालय मे कैंप लगा कर छात्राओं के बीच राशि का वितरण किया गया. कैंप में उपस्थित विद्यालय के अध्यक्ष सुलतान खां ने कहा कि पोशाक राशि का वितरण सरकार की अच्छी पहल है. सरकार छात्राओं […]
गोपालगंज. मुख्यमंत्री पोशाक योजना की राशि पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे. गुरुवार को हथुआ प्रखंड के आदर्श कन्या मध्य विद्यालय मे कैंप लगा कर छात्राओं के बीच राशि का वितरण किया गया. कैंप में उपस्थित विद्यालय के अध्यक्ष सुलतान खां ने कहा कि पोशाक राशि का वितरण सरकार की अच्छी पहल है. सरकार छात्राओं में समानता की भावना उजागर करने के लिए पोशाक राशि वितरण की योजना शुरू की गयी है. छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार की मौजूदगी में हुई. इस मौके पर प्रधानाध्यापक रामाकांत प्रसाद, अच्छेलाल साह, केश्वर राय, रतनावली राय आदि मौजूद थे.