13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत भवन स्थानांतरित होने पर हंगामा

ग्रामीणों ने किया एनएच आज होनेवाला है डीएम का जनता दरबारसंवाददाता.बैकुंठपुरस्थानीय प्रशासन पर खैरा आजम पंचायत भवन को स्थानांतरित कर दक्षिण बनकट्टी गांव में बोर्ड लगाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को हंगामा किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने महम्मदपुर -छपरा स्टेट हाइवे को घंटों तक जाम कर दिया. बताया गया है कि आदर्श ग्राम […]

ग्रामीणों ने किया एनएच आज होनेवाला है डीएम का जनता दरबारसंवाददाता.बैकुंठपुरस्थानीय प्रशासन पर खैरा आजम पंचायत भवन को स्थानांतरित कर दक्षिण बनकट्टी गांव में बोर्ड लगाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को हंगामा किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने महम्मदपुर -छपरा स्टेट हाइवे को घंटों तक जाम कर दिया. बताया गया है कि आदर्श ग्राम के लिए डीएम शुक्रवार को जनता दरबार लगा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे. यह कार्यक्रम दक्षिण बनकट्टी गांव स्थित नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन पर होना है. सुबह में खैरा आजम के ग्रामीणों को जब यह पता चला कि बनकट्टी भवन का बोर्ड दीवार पर लगाया गया है, तो वे अचानक उग्र गये. उसके बाद पूर्व मुखिया रामानंद सिंह के नेतृत्व में एकत्रित होकर पंचायत भवन के समक्ष मुख्यालय को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था की यहां पुरानी पंचायत पर सुविधाओं का अभाव है. विकास की राशि यहां खर्च न करें. मौके पर पहुंचे सीओ इंदु भाषण श्रीवास्तव में ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे. आक्रोशित लोग किसी की सुनने को तैयार नहीं थे. वे डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. प्रदर्शनकारी मनोज सिंह, पप्पू सिंह, विनोद प्रसाद आदि ने मामले को सीएम के जनता दरबार में ले जाने की बात कही. स्थानीय मुखिया कांति देवी का कहना है कि पंचायत भवन स्थानांतरित नहीं किया गया है. बनकट्टी में नया पंचायत भवन सरकार बना है. डीएम के कार्यक्रम को लेकर यहां तैयारियां चल रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें