छात्र जदयू ने फूंका कुलसचिव का पुतला
गोपालगंज : छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के कमला राय कॉलेज के मुख्य गेट पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलसचिव का पुतला दहन किया. छात्रों ने कुलसचिव के विरोध में नारेबाजी की. विश्वविद्यालय महासचिव अंकुर कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के द्वारा प्राइवेट कॉलेजों को एनओसी दिया गया है, जबकि कई बेहतर […]
गोपालगंज : छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के कमला राय कॉलेज के मुख्य गेट पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलसचिव का पुतला दहन किया. छात्रों ने कुलसचिव के विरोध में नारेबाजी की.
विश्वविद्यालय महासचिव अंकुर कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के द्वारा प्राइवेट कॉलेजों को एनओसी दिया गया है, जबकि कई बेहतर कॉलेजों को एनओसी से वंचित रखा गया है. अगर विश्वविद्यालय प्रशासन इन कॉलेजों की एनओसी की जांच अविलंब नहीं कराता है तो छात्र जदयू के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष अभय पांडेय के नेतृत्व में सड़क जाम से लेकर राजभवन तक आंदोलन करेंगे.
वहीं, जिलाध्यक्ष ने बताया कि कुलसचिव त्वरित कार्रवाई नहीं करते तो बाध्य होकर छात्र जदयू के कार्यकर्ता कुलसचिव की बरखास्तगी को लेकर अनशन और धरना प्रारंभ करेंगे. मौके पर मोहनिश कुमार शाही, मिथलेश कुमार, अमित, रुपम कुमारी, संजीत राम, अजय राम, न्यूटन, मो आलम, नेमतुल्लाह, कुमार गौरव ,अनूप ,रवि मोनू कुमार ,उज्जवल ,राजू अभय पांडेय आदि छात्र उपस्थित थे.