गोपालगंज : घर से बुला कर ले जाने के बाद दिलीप कुशवाहा की हुई हत्या के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानतीय वारंट लिया है.
अनुसंधानकर्ता ने कांड में संलिप्त दो आरोपितों के खिलाफ वारंट प्राप्त किया है. पुलिस अब कार्रवाई में जुट गयी है. ध्यान रहे कि गत 10 अगस्त, 2012 को घर से बुला कर ले जाने के बाद कुचायकोट थाने के खजुरी पूरब टोला गांव के दिलीप कुशवाहा की हत्या कर दी गयी थी. कमांडर जीप बेचने के बाद बोलेरो गाड़ी खरीदने के लिए दिलीप को बुला कर कुछ लोग ले गये.
घर से निकलने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी. दिलीप के पास 2 लाख 30 हजार रु पये थे, जिसे लूट लिया गया था. मृत दिलीप कुशवाहा के पिता भरोसा भगत ने कुचायकोट थाने में अपहरण करने के बाद हत्या करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस कांड का अनुसंधान करने के बाद एएसपी अनिल कुमार ने घटना को सत्य करार देते हुए नामजद किये गये खजूरी पूरब टोला गांव के संजय कुशवाहा तथा नगर थाने के हजियापुर गांव के पिंटू कुशवाहा की गिरफ्तारी का आदेश दिया है.