बैकंुठपुर में खोले गये जन-धन योजना के 250 खाते
बैकुंठपुर. प्रधानमंत्री जन-धन योजना से गांव के लोगों को जोड़ने के लिए गम्हारी पंचायत के पकहां गांव में कैंप लगा कर 250 लोगों के खाते खोले गये. दिघवा दुबौली सेंट्रल बैंक के मैनेजर संजय कुमार रवींद्र द्विवेदी ने लोगों को जन-धन योजना के बारे में आवश्यक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस योजना का मूल […]
बैकुंठपुर. प्रधानमंत्री जन-धन योजना से गांव के लोगों को जोड़ने के लिए गम्हारी पंचायत के पकहां गांव में कैंप लगा कर 250 लोगों के खाते खोले गये. दिघवा दुबौली सेंट्रल बैंक के मैनेजर संजय कुमार रवींद्र द्विवेदी ने लोगों को जन-धन योजना के बारे में आवश्यक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस योजना का मूल उद्देश्य बैंकों के साथ जोड़ कर इसका आवश्यक इस्तेमाल करना है. जो अपने खाते का सही ढंग से संचालन करेंगे, उन्हें सरकारी लाभ मुहैया करायी जायेगी. मौके पर मुखिया अजय प्रसाद, कपिल देव राय, बच्चा सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.