विद्यालयों में बाल पंजी का होगा संधारण

– जनवरी के अंत तक पूरा करना है काम संवाददाता, गोपालगंजजिले के प्रारंभिक विद्यालयों में बाल पंजी का संधारण जनवरी, 2015 के अंत तक पूरा करना है. यह बात एआइइ को-ऑर्डिनेटर संजय ने कही. नगर के एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित बीआरपी तथा सीआरसीसी की बैठक के दौरान 30 सितंबर, 2014 की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 7:02 PM

– जनवरी के अंत तक पूरा करना है काम संवाददाता, गोपालगंजजिले के प्रारंभिक विद्यालयों में बाल पंजी का संधारण जनवरी, 2015 के अंत तक पूरा करना है. यह बात एआइइ को-ऑर्डिनेटर संजय ने कही. नगर के एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित बीआरपी तथा सीआरसीसी की बैठक के दौरान 30 सितंबर, 2014 की स्थिति के आधार पर बाल पंजी का संधारण करने का आदेश दिया गया. बाल पंजी में पोषक क्षेत्र के शून्य आयु से 14 आयु वर्ग वाले बच्चों का विवरण विहित प्रपत्र में अंकित करना है. यह काम संबंधित विद्यालयों के शिक्षक, विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों के सहयोग से पूरा करेंगे. किसी भी तरह की कार्रवाई होने पर शिक्षक संबंधित बीइओ एवं सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. मौके पर सदर बीइओ विद्याशंकर द्विवेदी व संबंधित कर्मी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version