इलाके में बिकी शराब, तो थानेदार होंगे जिम्मेवार

शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की मुहिमडेढ़ सौ लीटर शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार संवाददाता. गोपालगंजअब थाना क्षेत्र के इलाके में अवैध शराब बिकी तो सीधे थानेदार नपेगें. पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने कड़ा आदेश थानेदारों को दिया है. एसपी के इस आदेश का असर पहले दिन ही हुआ. विभिन्न थाना क्षेत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 8:03 PM

शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की मुहिमडेढ़ सौ लीटर शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार संवाददाता. गोपालगंजअब थाना क्षेत्र के इलाके में अवैध शराब बिकी तो सीधे थानेदार नपेगें. पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने कड़ा आदेश थानेदारों को दिया है. एसपी के इस आदेश का असर पहले दिन ही हुआ. विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 11 धंधेबाजों को 150 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस कप्तान ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि लगातार अब अभियान चलाकर अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसी जाये. उन्होंने कहा है कि अगर जिस थाने में अवैध शराब नहीं बरामद हुआ. यानी पुलिस की भूमिका संदिग्ध मानकर कार्रवाई की जायेगी. एसपी के इस आदेश के बाद कुचायकोट के थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने कुचायकोट बदली मोड़ पर छापेमारी कर राजेश्वर शर्मा तथा दिनानाथ को गिरफ्तार किया. तो गोपालपुर पुलिस ने छत्तर पट्टी से 92 पाउच बरामद किया है. वही विशंभरपुर थाना के बलिवन रायमल गांव के पारस सहनी के घर से 26 पाउच के साथ धंधेबाज पारस सहनी को गिरफ्तार किया गया है. वही बरौली थाना के नेउरी गांव से 36 पाउच बरामद किया गया है. वही यादोपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने यादोपुर शुक्ल गांव में छापेमारी कर रविंद्र प्रसाद के घर से 22 पाउच बरामद किया. धंधेबाज भागने में सफल रहा. पुलिस कप्तान ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई जारी रखे.

Next Article

Exit mobile version