रहस्यमय ढ़ंग से युवक गायब
संवाददाता, हथुआमीरगंज थाने के खैरटिया गांव के रहस्यमय ढंग से एक युवक गायब हो गया है. परिजन युवक के गायब होने से अनहोनी की आशंका जता रहे है. मखु भगत के 20 वर्षीय पुत्र विजय कुमार शौच करने घर से सुबह निकला था जो दोपहर तक घर नहीं लौटा. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई […]
संवाददाता, हथुआमीरगंज थाने के खैरटिया गांव के रहस्यमय ढंग से एक युवक गायब हो गया है. परिजन युवक के गायब होने से अनहोनी की आशंका जता रहे है. मखु भगत के 20 वर्षीय पुत्र विजय कुमार शौच करने घर से सुबह निकला था जो दोपहर तक घर नहीं लौटा. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन युवक का पता नहीं चला. हारे थाके परिजनों ने मीरगंज थाने में युवक की गायब होने की सूचना दर्ज करायी है.